बुधवार, 25 मार्च 2020

लॉकडाउन के चलते दुकानों में उमड़ी भीड़ को कंट्रोल के लिए पुलिस की अनूठी पहल

हरिद्वार के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने अनूठी पहल की है। पुलिस ने किराना दुकानों के बाहर गोल घेरे बनाए हैं, ताकि लोग एक-दूसरे से दूरी बनाकर खड़े हों। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकेगा। दरअसल, सोमवार को जब शहर में दुकानें खुली तो वहां भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसे में पुलिस ने इस अनूठी पहल को अंजाम दिया। दरअसल पुलिस द्वारा ज्यादातर भीड़भाड़ वाली किराना दुकानों के आगे थोड़ी-थोड़ी दूरी पर चूने की सहायता से सर्किल बना दिये गए हैं। लोगों को उनमें खड़ा रहकर ही दुकान पर अपना नंबर आने तक प्रतीक्षा करने का निर्देश दिया गया है। इससे लोग जरूरी सामानों की खरीदारी के समय भीड़भाड़ में भी एकदूसरे से निश्चित दूरी बनाए रहेंगे। गौरतलब है कि आज सुबह जब लोग जरूरी सामान की खरीदारी करने निकले तो दुकानों के बाहर बने गोल सफेद घेरों को देखकर चौंके लेकिन बाद में जब पुलिस ने लोगों को अपने घेरे में खड़े होने के निर्देश दिये तब लोगों को चूने के गोल घेरों का मतलब समझ आया। पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों में भी सोशल डिस्टेंस का पालन करा रही है। उन्हे चूने के गोल घेरों में बैठाया जा रहा है। सभी लोग इस नियम का पालन कर कोरोना वायरस को हराने में अहम भूमिका निभा रहें हैं। पीएम मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद सरकार की ओर से ये एडवाइजरी भी जारी की गई थी कि किसी भी देशवासी को जरूरी समान लेने से नहीं रोका जाएगा,फिर भी लोगों की भीड़ दुकानों पर देखी गई। जरूरी चीजों में लोग आटा, चावल और तेल जैसी चीजें इकट्ठा किया जाने लगा। जिसके बाद पुलिस को कार्रवाई के लिए उतरना पड़ा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2y8WvSI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें