मंगलवार, 31 मार्च 2020

उत्तराखंड के भी 26 लोग तबलीगी जमात में शामिल हुए, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

देहरादून दिल्ली के निजामुद्दीन में की मरकज में उत्तराखंड के भी 26 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। राज्य सरकार के प्रवक्ता और के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के अनुसार, इनमें 22 लोग हरिद्वार के हैं और शेष उत्तरकाशी और देहरादून आदि जिलों के हैं। इन सभी पर निगरानी रखी जा रही है। तबलीगी जमात से जुड़े लोगों में पाए जाने के बाद हरिद्वार में भी पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ है। पुलिस ने सराय गांव में तबलीगी जमात से जुड़े सात लोगों का मेडिकल कराते हुए एहतियात के तौर पर उन्हें होम क्वारंटीन करा दिया है। इसके अलावा दिल्ली से आ रहे नौ लोगों को भी हरिद्वार में गढ़वाल मंडल विकास निगम के राही मोटेल में क्वारंटीन किया गया है। चेकअप के बाद क्वारंटीन किए गए लोग अब तक पुलिस प्रशासन ने जो जानकारी जुटाई है, उसके अनुसार हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र के सिरचंदी गांव में 26 फरवरी को 14 लोग निजामुद्दीन दिल्ली से तबलीगी जमात में शामिल होकर आए थे। मक्खनपुर गांव में 10 मार्च को 17 लोग तबलीगी जमात से आए थे। ये सभी लोग नेपाल मूल के निवासी हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों गांव में पहुंचकर इन लोगों का मेडिकल चेकअप किया और मस्जिद में बने कमरों में सभी को क्वारंटीन कर दिया है। तबलीगी मरकज में सीमांत जनपद उत्तरकाशी के भी तीन लोग शामिल होने गए थे। ये तीनों अभी दिल्ली में हैं। बताया जा रहा है कि इन्हें भी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने क्वारंटीन में रख दिया है। नई टिहरी मस्जिद में तबलीगी जमात के 9 लोग 28 फरवरी को आए थे लेकिन ये लोग पौड़ी और बिजनौर से आए हैं। इन लोगों ने प्रशासन से अपने घर जाने की अनुमति मांगी लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। आठ लोग अस्पताल भेजे गए रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में जमात में गए लोगों की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। इस जानकारी से ये बात भी सामने आई है कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में एक जमात गई हुई है, एक जमात यूपी के सोनभद्र में गई हुई है। वहीं रुड़की और आसपास के क्षेत्र में भी 7 जमातें आई हुई हैं। इसमें से एक जमात बागपत जिले की, दो मेरठ से, दो दिल्ली, एक असम और एक केरल से है। ये सभी फरवरी के अंतिम सप्ताह में रुड़की पहुंचे थे। 11 लोग 13 से 19 फरवरी के बीच एक धार्मिक जलसे में शामिल होने के लिए रुड़की से दिल्ली गए। इनमें से 8 लोगों को फिलहाल चिह्नित करके रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2ynUaU5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें