सोमवार, 16 मार्च 2020

अस्पतालों में मरीजों से मिलने का समय स्थगित किया गया

देहरादून, 16 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस के मददेनजर उत्तराखंड सरकार ने लोगों को एक जगह इकटठा होने से रोकने के लिए सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में विजिटर आवर्स (मरीजों से मिलने के समय) को स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं । मेडिकल, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के प्रभारी सचिव पंकज कुमार पांडे ने सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखकर उनसे अपने क्षेत्रों में स्थित सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों से मिलने के लिये आने वाले आंगुतकों के लिए निर्धारित घंटे स्थगित करने को कहा है । पत्र में पांडे ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया जाना जरूरी है । कोरोना वायरस को उत्तराखंड में महामारी घोषित किया जा चुका है । राज्य में रविवार को कोरोना वायरस का पहले मरीज की पुष्टि हुई है जहां वन अनुसंधान संस्थान में ट्रेनिंग करने आये एक वन अधिकारी की जांच रिपोर्ट से उसमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/39TtIiU

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें