देहरादून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने के खिलाफ लडाई में प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों का सहयोग मांगा है। सोमवार को प्रमुख अस्पतालों के प्रबंधन के साथ मीटिंग में उन्होंने बताया कि फिलहाल, दून अस्पताल, महंत इंद्रेश अस्पताल, एम्स ऋषिकेश और हिमालयन अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के लिए बेड आरक्षित रखे गए हैं। एम्स ऋषिकेश, हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट, दून अस्पताल और महंत इंद्रेश अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है। आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य संबंधी उपकरण भी लगाए जा रहे हैं। बताया गया कि एम्स ऋषिकेश और दून अस्पताल में 400-400 बेड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। हिमालयन अस्पताल और महंत इंद्रेश अस्पताल में 200-200 बेड इसके लिए उपलब्ध हैं। नोडल अधिकारी बनाए गए जरूरत पड़ने पर इन दोनों अस्पतालों में इसे बढ़ाया जा सकता है। आर्मी अस्पताल देहरादून में भी इसके लिए 200 बेड की व्यवस्था रहेगी। इन अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आईसीयू और वेंटिलेटर की संख्या आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाई जाएगी। साथ ही ऐंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। समुचित समन्वय के दृष्टिगत एम्स ऋषिकेश और हिमालयन अस्पताल के लिए आईपीएस नीरू गर्ग और दून अस्पताल और महंत इंद्रेश अस्पताल के लिए आईपीएस केवल खुराना को नोडल अधिकारी बनाया गया है। निजी संस्थान भी देंगे सहायता मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सभी निजी अस्पताल और नर्सिंग होम अपने यहां ओपीडी खुली रखें ताकि आमजन अन्य बिमारियों की दशा में अपना ईलाज सुगमता से करा सके। उन्होंने कहा कि सरकार निजी चिकित्सा संस्थानों को हर प्रकार की सहायता देगी। मुख्यमंत्री ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निजी अस्पतालों में ओपीडी की व्यवस्था सही रखने में सहयोग करें। मेडिकल असोसिएशन ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि कोरोना से लड़ाई में सरकार का पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केवल सरकार की नहीं बल्कि पूरे देश और समाज की है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2vY4IIz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें