सोमवार, 23 मार्च 2020

उत्तराखंड में घर जाने के लिए वाहनों की मांग को लेकर युवकों का प्रदर्शन

ऋषिकेश, 23 मार्च :भाषा: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा उत्तराखंड को लॉकडाउन करने के बावजूद अन्य राज्यों में कार्यरत सैंकड़ों राज्यवासी यहां पहुंच गये और उन्होंने अपने घर जाने के लिए वाहनों की मांग को लेकर सोमवार को यहां प्रदर्शन किया । केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कोरोना वायरस के खतरे के मददेनजर यात्रा न करने की सलाह देने और अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने के बावजूद अपने घरों से दूर अन्यत्र काम करने वाले लोगों का आना जारी है । अपने घर जाने के लिए वाहनों की मांग को लेकर सुबह देहरादून मार्ग स्थित नटराज चौक पर युवकों ने प्रदर्शन किया। बाद में, देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन एवं परिवहन विभाग ने अन्य राज्यों में काम करने वाले उत्तराखंड वासियों को संयुक्त बस अड्डे पर बुलवाया और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें गढ़वाल मंडल के जिला मुख्यालयों तक पहुंचाने की व्यवस्था की। उपजिलाधिकारी प्रेमलाल ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लॉकडाउन की स्थिति के बीच अन्यत्र राज्यों में कार्यरत बड़ी संख्या में युवक अपने घरों का रुख करते हुए ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी लॉकडाउन होने से सार्वजनिक यातायात बंद है जिसके कारण ये सभी यहीं अटक गए। प्रेमलाल ने बताया कि अब इनका विवरण लेकर ऋषिकेश प्रशासन इन्हें परिवहन निगम की बसों से गढ़वाल मंडल के जनपद मुख्यालयों तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहा है। उन्होंने आशंका जतायी कि गढ़वाल मंडल का प्रमुख प्रवेश द्वार होने के कारण ऋषिकेश में इस तरह की स्थिति आगे भी बनी रह सकती हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3afl8v5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें