![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74724358/photo-74724358.jpg)
नैनीताल कोरोना से बचाव के चलते उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटक शहर नैनीताल में 21 मार्च से सभी होटल बंद रहेंगे। नैनीताल होटल ऐंड रेस्तरां एसोसिएशन ने होटलों को पर्यटकों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। होटल एसोसिएशन ने कोरोना के फैलते प्रकोप के डर को ध्यान में रखते हुए 21 मार्च से होटल को पूर्ण रूप से बंद रखने का फैसला किया है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शाह के अनुसार, नैनीताल होटल ऐंड रेस्तरां एसोसिएशन के सदस्यों ने फैसला लिया है कि 21 मार्च से होटलों में बुकिंग नई ली जाएगी। इस फैसले के चलते 21 मार्च से नैनीताल के होटलों और रेस्तरां को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। बंद कितने दिनों तक रहेगा यह आगे की परिस्थितियों को देख तय किया जाएगा। होटल ऐंड रेस्तरां एसोसिएशन ने ये भी कहा है कि ये आदेश सभी होटलों पर अनिवार्य रूप से लागू किए जा रहे हैं। इसके अलावा नैनीताल के वे होटल जो इस एसोसिएशन के सदस्य नहीं हैं उन्हें बंद कराने का फरमान प्रशासन स्वयं दे यह अपेक्षा प्रशासन से भी की गई है। उत्तरांखड में सभी विधायक कोरोना के बचाव के लिए अपनी विधायक निधि से 15-15 लाख रुपये अपने जिले के सीएमओ को जारी करेंगे। बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित एक मामला सामने आया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3digfmK
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें