शुक्रवार, 27 मार्च 2020

फंसे लोगों की मदद के लिए सीएम राहत कोष से 50 लाख रुपये जारी

देहरादून, 27 मार्च :भाषा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लॉकडाउन के दौरान अपने घरों की ओर लौटते समय रास्ते में दिल्ली में फंस गये प्रदेश के लोगों की मदद के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 लाख रूपये जारी किए। यह धनराशि आज दिल्ली में उत्तराखंड के अतिरिक्त रेजीडेंट कमिशनर को सौंप दी गयी है । यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस धनराशि का इस्तेमाल पूरी तरह से दिल्ली में फंसे उत्तराखंड के व्यक्तियों के भोजन, रहने व उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए किया जाएगा । राज्य के बाहर काम कर रहे बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग अपने घरों की ओर लौटते समय राष्ट्रीय राजधानी में फंस गये हैं । एक अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड में करीब 350 लोगों को अपने घरों पहुंचाया जा चुका है और उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के फंसे हुए लोगों के लिए भोजन, रहना और परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2xsuHbG

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें