![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74616899/photo-74616899.jpg)
उत्तराखंड के देहरादून शहर में प्रसिद्ध झंडा साहिब मेले के दौरान बड़ा हादसा होते-होते बच गया। हादसे में कई लोग जख्मी हुए, लेकिन किसी की जान नहीं गई। भारी भीड़ के दौरान जब झंडा साहिब का आरोहण किया जा रहा था तो बारिश के चलते झंडा साहिब सपोर्ट टूटने की वजह से लोगों के ऊपर आ गिरा। हालांकि पवित्र झंडेजी का दूसरी बार के प्रयास में सफलतापूर्वक आरोहण कर दिया गया। हादसे के बाद मेले में मामूली भगदड़ मच गई। संगत ने मोर्चा संभालते हुए लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया। सूत्रों के मुताबिक, हादसे में कई लोग जख्मी हो गए जिनको पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, यहां उनका इलाज किया जा रहा है। देहरादून के ऐतिहासिक झंडा मेले में हुई यह दुर्घटना झंडेजी के आरोहण के दौरान ध्वज दंड गिरकर टूटने से हुई। शुक्रवार शाम को में ऐतिहासिक 105 फीट ऊंचे झंडेजी का आरोहण किया जा रहा था। इस दौरान बारिश ने देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं की मुसीबत बढ़ा दी। आरोहण के अंतिम समय में बारिश के चलते लकड़ी की कैंची टूट गई, जिसके कारण झंडेजी का ध्वज दंड नीचे गिर गया। दूसरी बार में हुआ झंडेजी का सफल आरोहण पवित्र झंडे जी का दूसरी बार के प्रयास में सफलतापूर्वक आरोहण कर दिया गया। यह दूसरा ध्वजारोहण शुक्रवार शाम लगभग 6:35 पर किया गया। इससे पहले शनिवार को ध्वजारोहण किए जाने की बात कही जा रही थीं, लेकिन विशाल संगत के साथ देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे भक्तों की भावनाओं के मद्देनजर आज ही झंडेजी का सफलतापूर्वक आरोहण किया गया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2TOq7Nw
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें