![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74419347/photo-74419347.jpg)
देहरादून शनिवार को गंगा नदी में गिरने से बाल-बाल बचे। न्यायाधीश टिहरी जिले के मार्ग में पड़ने वाले तीर्थ के संगम पर गंगा पूजन कर रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया लेकिन पुलिसकर्मियों की तत्परता से बड़ी अनहोनी टल गई। शनिवार को मुख्य न्यायाधीश आर रंगनाथन अपनी पत्नी के साथ देवप्रयाग तीर्थ दर्शन को पहुंचे। दक्षिण भारत में भगवान रघुनाथ की विशेष महत्ता के चलते उन्होंने श्रीरघुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर मुख्य पुजारी सोमनाथ भट्ट से आदिगुरु शंकराचार्य और मंदिर के बारे में जाना। उसके बाद वह संगम स्थल पर गंगा पूजन और दर्शन के लिए गए। पूजा के लिए जैसे ही वह गंगा नदी की ओर बढ़े तो उनका पांव फिसल गया। सीओ नरेंद्रनगर प्रमोद शाह ने उन्हें थाम लिया और उन्हें और आगे फिसलकर जाने से बचा लिया। इसके बाद जस्टिस रंगनाथन सकुशल गंगा नदी से बाहर आ गए।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2T91las
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें