ऋषिकेश, 31 मार्च (भाषा) यहां के एक रिजार्ट में कई दिन रहकर 13 मार्च को अपने देश अमेरिका लौटी महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने से यहां पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है । यहां मुनि की रेती स्थित रिजार्ट में रूकी अमेरिकी महिला ने अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना स्वयं सोशल मीडिया पर शेयर की जिसके बाद इसकी औपचारिक सूचना मुनि की रेती पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक राम किशोर सकलानी ने नरेंद्रनगर की उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा को दी है। युक्ता मिश्रा ने बताया कि संक्रमित महिला जिन—जिन जगहों पर गयी, उसका पता लगवा लिया गया है और जिन व्यक्तियों के सम्पर्क में रही, उनका भी विवरण ले लिया गया है । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित अमेरिकी महिला के सम्पर्क में आये लोगों के लिए कोरोना वायरस संक्रमण के प्रोटोकोल के अनुसार कार्यवाही अमल में ला रही है। सकलानी ने बताया कि संक्रमित अमेरिकी महिला 13 मार्च को अमेरिका चली गयी । इस महिला ने 23 मार्च को अमेरिका से सोशल मीडिया में स्वयं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पोस्ट डाली जिसके बाद यहाँ की पुलिस सतर्क हो गयी ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2xAXv1C
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें