सोमवार, 23 मार्च 2020

रावत ने लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए

देहरादून, 23 मार्च (भाषा) उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को अधिकारियों से कहा कि वे लॉकडाउन को सख्ती से लागू करें। साथ ही प्रदेशवासियों से इसमें सहयोग देने की अपील की। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। आपका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। आपको आवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। अतः आप इस अवधि तक अपना सहयोग दें। कृपया इस अवधि में अपने घर में ही रहें।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की नई चुनौती से निपटने के लिए सरकार को पूरी तरह से तैयार बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सफाई, परिवहन जैसी आवश्यक सुविधाएं पहले की ही तरह उपलब्ध हैं और खाद्यान्न, तेल, सब्जियाँ, फल, पेट्रोल, डीजल आदि रोजमर्रा की जरूरतों की आपूर्ति में किसी तरह की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि आगे भी सभी आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। रावत ने कहा, ‘‘हमारे लिए आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। अफवाहों पर ध्यान ना दें। केवल सरकारी प्रामाणिक सूचनाओं पर विश्वास रखें।’’ कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कल जनता कर्फ्यू के बाद मुख्यमंत्री रावत ने 31 मार्च तक पूरे प्रदेश को लॉकडाउन करने की घोषणा की थी। प्रदेश को लॉकडाउन किये जाने के बाद से अन्तरराज्यीय सीमाओं सहित शहरों के बाहरी इलाकों में भी बैरीकेडिंग कर दी गयी है और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों के अलावा अन्य वाहनों के प्रवेश को रोका जा रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2UeSiFM

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें