बुधवार, 18 मार्च 2020

कोरोना से बचाव के लिए 19 से 24 मार्च तक बंद रहेगा उत्तराखंड सचिवालय

देहरादून उत्‍तराखंड में सचिवालय 19 से 24 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं। ऐसा के बढते संक्रमण की वजह से बरती जा रही एहतियात के मद्देनजर किया जा रहा है। उत्‍तराखंड पहले ही कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर चुका है। इस दौरान सभी कर्मचारी व अधिकारी अपने-अपने घरों से काम करेंगे। कर्मचारी और अधिकारियों को बहुत आवश्यक होने पर ही सचिवालय में आने की अनुमति होगी। इस आशय का आदेश उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को जारी किया। पढ़ें: पहला रोगी है ट्रेनी आईएफएस स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने उत्तराखंड में कोरोना वायरस के प्रसार की स्थिति को पहले चरण में बताते हुए दावा किया है कि प्रदेश में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और इस घातक विषाणु से ग्रस्त एकमात्र मरीज की हालत भी ठीक है। प्रदेश की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि कोरोना वायरस से ग्रस्त एकमात्र रोगी स्पेन की यात्रा से लौटा था और यहां प्रदेश में अभी तक इस विषाणु का कोई और संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है। यह मरीज एक प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी है जो कुछ दिन पहले एक दल के साथ स्‍पेन सहित कई देशों का भ्रमण कर लौटे थे। उन्‍हें दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 17 मार्च तक 78 नमूने जांच के लिए भेजे स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि 17 मार्च तक प्रदेश में 78 नमूने जांच के लिये भेजे गये जिनमें से 32 विदेश यात्रा से लौटे व्यक्तियों के और बाकी उनके संपर्क में आये लोगों के थे। उन्होंने बताया कि 29 नमूनों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है केवल एक व्यक्ति की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसे अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। (भाषा के इनपुट के साथ)


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2vsW7gK

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें