नैनीताल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार रात आठ बजे 21 दिन के पूर्ण राष्ट्रीय लॉकडाउन के फैसले के बाद बुधवार सुबह लोग राशन, सब्जी और दवाएं लेने के लिए उमड़ पड़े। नैनीताल में लॉकडाउन के चलते लोग दुकानें बंद होने को लेकर आशंकित थे। ऐसे में भीड़ की बेकाबू स्थिति देखकर पुलिस और प्रशासन ने मोर्चा संभाला लिया। मल्लीताल और तल्लीताल बाजार में ग्राहक कुछ इस तरह खरीददारी करते दिखे जैसे आज के बाद बाजार बंद हो जाएगा। सब्जी मंडी में सब्जी खत्म हो गई।राशन की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं। दवाओं की दुकान में लोग ऐसे झपटे मानों दवाएं फ्री में मिल रही हों। प्रशासन और व्यापारियों के माल की नियमित आपूर्ति होने के लाख ऐलान के बावजूद ग्राहक अपने को रोक नहीं सके। उन्हें यह डर लगा रहा कि सामान खत्म न हो जाए। जिला प्रशासन का इंतजाम व्यापारियों का कहना है कि सामान की आपूर्ति ठीक नहीं होने के कारण माल खत्म हो रहा है। ग्राहकों की भीड़ बढ़ने से उन्हें भी वायरस का खतरा हो गया है। इस स्थिति के बाद जिला प्रशासन भी जागा और अब उसने गुरुवार से सब्जीमंडी के लिए नैनीताल में फ्लैट्स मैदान को अधिग्रहीत कर लिया है। इसके बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अब खरीददारी के दौरान सोशल डिस्टेंस कायम किया जा सकेगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3dzEltJ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें