पिथौरागढ़, तीन मार्च :भाषा: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग उपमंडल के जंगलों में मंगलवार को करीब 50 ‘सोइरने तोरीगाँडा’ पक्षी मृत अवस्था में मिले। बेरीनाग वन रेंज अधिकारी मनोज सनवाल ने बड़ी संख्या में इन पक्षियों के मृत पाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मौत की वजह स्पष्ट करने के लिए उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है । इस मामले की सूचना वन विभाग को देने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पक्षी पेड़ से या तो मृत अवस्था में गिरे या पेड़ से गिरने के तुरंत बाद उनकी मौत हो गयी। क्षेत्र के जाने—माने पक्षी विज्ञानी और प्रकृति प्रेमी राम नारायण ने कहा, ‘‘इतनी बड़ी संख्या में पक्षियों की मृत्यु के पीछे दो संभावनाएं हो सकती हैं। पक्षियों के समूह ने या तो कीटनाशक मिला हुआ खाना खाया होगा या वह किसी संक्रामक रोग का शिकार हो गया होगा।’’ ‘सोइरने तोरीगाँडा’ (व्हाइट थ्रोटेड लाफिंग थ्रश) नामक पक्षी स्थानीय पक्षियों की एक प्रजाति है और ये 50 से 100 पक्षियों के झुंड में रहते हैं। इन पक्षियों की गर्दन नीचे से सफेद या नारंगी होती है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38ifeaI
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें