मंगलवार, 24 मार्च 2020

ऋषिकेश में स्कूल भवन में तेंदुआ घुसा, बचाव के प्रयास जारी

ऋषिकेश, 24 मार्च (भाषा) ऋषिकेश तहसील की गुमानीवाला ग्राम सभा स्थित एक बड़े आवासीय स्कूल में मंगलवार को एक तेंदुआ घुस गयाा जिसे बचाने के लिए वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गयी है। देहरादून के वन प्रभागीय अधिकारी :डीएफओ: राजीव धीमान ने बताया कि तेंदुआ संभवत: पास के जंगल से भटककर स्कूल में आ गया और इसके स्कूल की बिल्डिंग में घुसने का पता चौकीदार को सुबह लगा। धीमान ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण स्कूल के बंद होने के चलते फिलहाल स्कूल में कक्षाएं नहीं चल रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजीव भरतरी से तेंदुए को बेहोश कर पिंजरे में डालने की अनुमति ले ली गयी है लेकिन स्कूल की बिल्डिंग और उसके कॉरिडोर व बॉलकनी बहुत बड़ी होने के कारण उसे बेहोश करने में काफी जोखिम है। उन्होंने कहा कि तेंदुए को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है और उसे बेहोश करने की दवा, उपकरण, जाल इत्यादि सामान व संसाधनों को मौके पर मंगा लिया गया है। इससे पहले, सूचना मिलने पर सुबह मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के वाहन चालक आनन्द बहुगुणा पर तेंदुए ने पँजे से झपट्टा मारा जिससे बहुगुणा के चेहरे व सिर पर चोटें आईं। रेंज अधिकारी आरपीएस नेगी ने बताया कि बहुगुणा को तुरंत एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में लाकर उपचार करवाया गया जहाँ उसकी हालत ख़तरे से बाहर है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/39aQku1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें