रविवार, 1 मार्च 2020

जॉर्जिया के राजदूत ने रावत से की मुलाकात

देहरादून, एक मार्च (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से रविवार को भारत में जॉर्जिया के राजदूत आर्चिल दजुलियाष्विली ने मुलाकात की और एंटी क्लाउड बर्स्ट जैसी आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक के दौरान दजुलियाष्विली ने उत्तराखंड को अपने घर जैसा बताया और कहा कि जॉर्जिया एवं उत्तराखण्ड के मध्य रक्षा, एंटी क्लाउड बर्स्ट, एंटी फॉरेस्ट फायर एवं एंटी हेल स्टॉर्म तकनीक जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग हो सकता है। उन्होंने इन क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा की । मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड आपदा की दृष्टि से काफी संवेदनशील है और इन परिस्थितियों में एंटी क्लाउड बर्स्ट एवं एंटी हेल स्टॉर्म तकनीक प्रदेश के बहुत काम आ सकती है। उन्होंने कहा कि एंटी क्लाउड बर्स्ट तकनीक को केदारनाथ एवं अन्य क्षेत्रों में स्थापित कर परखा जा सकता है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3cl1DCT

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें