![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74630370/photo-74630370.jpg)
हरिद्वार के एक छात्र को से संक्रमित होने के शक में हरिद्वार के एक अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 26 वर्षीय एम. टेक. का छात्र हाल ही में जापान से लौटा है। छात्र को दस दिन के लिए आईआईटी रूड़की के हॉस्टल में डाक्टरों की एक टीम की निगरानी में रखा गया था, लेकिन कफ की शिकायत होने के बाद उसे सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में लाया गया है। जिला अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उत्तराखंड कोरोना वायरस से अब तक है अछूता अधिकारी ने बताया कि उसके स्वाब नमूनों को जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बता दें कि उत्तराखंड अभी कोरोना वायरस से पूरी तरह अछूता है। अगर संदिग्ध छात्र की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उत्तराखंड में कोरोना वायरस का यह पहला मामला होगा। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के अब तक 84 मामले सामने आए हैं, जिनमें से दो मरीजों की मौत हो चुकी है। (भाषा से इनपुट्स के साथ)
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38TIRzs
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें