देहरादून, दो जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पिछले दो दिन से छुपे बैठे तेंदुए ने मंगलवार को उसे पकड़ने के लिये मशक्कत कर रही वन विभाग की टीम पर हमला कर छह वनकर्मियों को घायल कर दिया जिसके बाद उसे गोली मारनी पड़ी जिससे उसकी मौत हो गई। गढ़वाल रेंज के वन संरक्षक नित्यानंद पांडेय ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रहे वनकर्मियों पर उसने हमला कर दिया जिसके बाद सरकार द्वारा नियुक्त शिकारी जॉय हुकिल को आत्मरक्षा में उस पर गोली चलानी पड़ी। हालांकि, उन्होंने बताया कि तेंदुए के हमले में सभी बच गये और उन्हें मामूली चोटें ही आयीं है। अभियान की निगरानी कर रहे वन विभाग के अधिकारियों की टीम में शामिल पांडेय ने बताया कि एक-एक कर कमरे की तलाशी ले रहे वन कर्मियों की टीम पर अचानक कॉलेज के फार्माकोलॉजी ब्लॉक के एक कमरे से बाहर निकलकर तेंदुए ने हमला बोल दिया। पांडेय ने बताया कि हुकिल ने त्वरित निर्णय लेते हुए तेंदुए पर दो गोलियां दाग दीं और स्थिति को संभाल लिया। तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गयी। अधिकारी ने बताया कि ऐसे अभियानों के दौरान अक्सर सरकार द्वारा नियुक्त शिकारियों की मदद लेनी पड़ती हैं। रविवार को मेडिकल कॉलेज में घुसने के बाद भी तेंदुए ने दो सुरक्षाकर्मियों तथा कॉलेज के एक अन्य स्टॉफ को भी हमला कर घायल कर दिया था जिसके बाद छात्रों तथा क्षेत्र के अन्य लोगों में दहशत फैल गयी थी। पांडेय ने बताया कि रविवार को घायल हुए तीनों व्यक्तियों को भी मामूली चोटें लगी थीं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2J4VrlN
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें