![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70420125/photo-70420125.jpg)
देहरादून के टिहरी-गढ़वाल जिले में भूस्खलन के दौरान गिरी एक चट्टान की चपेट में आने से चार कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई। इस घटना में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए ऋषिकेश के एम्स में रेफर कर दिया गया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, हादसा जिले के नरेंद्र नगर क्षेत्र के पास हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार, टिहरी के नरेंद्र नगर इलाके से कुछ कांवड़ यात्री एक टाटा सूमो वाहन में सवार होकर ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। यह सभी कांवड़ यात्री गंगोत्री से गंगाजल लेकर ऋषिकेश की ओर बढ़ रहे थे, इसी दौरान नरेंद्र नगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर इनके वाहन पर अचानक एक चट्टान गिर गई। इस घटना में यात्रियों की कार चट्टान की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा पास से गुजर रहा एक मोटरसाइकल सवार भी इस चट्टान के नीचे दब गया। एसडीआरएफ और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और फिर राज्य आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के यहां पहुंचने के बाद मौके पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत हुई। सूत्रों के अनुसार, इस घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने घायलों को गंभीर हालत में ऋषिकेश के एम्स में इलाज के लिए भेजा है। वहीं इलाके में अब भी मलबे के नीचे श्रद्धालुओं के दबे होने की आशंका में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2K0QLhr
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें