हरिद्वार, 19 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड पुलिस ने कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को यहां मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया। सावन की शुरूआत होते ही कांवड़िये हरिद्वार में गंगा जल लेने के लिये पहुंचने लगे हैं। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक(कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर खड़खड़ी से लेकर हर की पौड़ी तक इंतजाम का जायजा लिया और उनसे क्षेत्र में कड़ी नजर बनाये रखने को कहा । इस बार तीन करोड़ कांवड़ियों के हरिद्वार में आने की उम्मीद है। कांवड़िये हरिद्वार, ऋषिकेश तथा आसपास के क्षेत्रों से गंगा जल लेकर अपने घरों और गांवों के शिवालयों में अर्पित करेंगे। इस बीच, हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने 23 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक कांवड़ियों की आमद चरम पर होने के मद्देनजर इस दौरान जिले के सभी शिक्षण संस्थान रखे जाने के आदेश दिये हैं ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2JGlrEm
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें