![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70332783/photo-70332783.jpg)
हरिद्वार हरिद्वार जिले में रुड़की की लक्सर तहसील के खानपुर विकासखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में रविवार देर रात खाना खाने के बाद अचानक 11 छात्राओं की बिगड़ गई। तत्काल सभी को 108 आपातकालीन एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि इसका कारण है। एक साथ इतनी छात्राओं के बीमार होने से विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। रुड़की की लक्सर तहसील के खानपुर विकासखंड के गोवर्धनपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय है। रोजाना की तरह रविवार को भी देर शाम करीब सात बजे खाना खाकर सभी छात्राएं अपने कमरों में सोने चली गईं। खाने में छात्राओं को कद्दू की सब्जी और रोटी परोसी गई थी। इसी बीच संगीता, रंजीता, मोनिका, नीलम, अनीता, साक्षी, प्रियंका, पूजा, सारिका, सुलोचना, निशा, छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। उनको पेट दर्द और उल्टी की शिकायत शुरू हो गई। मौके पर मौजूद अनु सेविका रेणु देवी ने वार्डन को सूचना दी। वॉर्डन राशि शर्मा इस दौरान हॉस्टल के काम से बाहर थी। अनु सेविका ने 108 एम्बुलेंस बुलाकर छात्राओं को सीएचसी पहुंचाया। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्साधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि सभी छात्राओं का ब्लड टेस्ट कराया गया है। प्राथमिक जांच फूड पॉयजनिंग के लक्षण सामने आए हैं। छात्राओं का इलाज किया जा रहा है। हॉस्टल जाकर छात्राओं और खानपान की भी जांच की जाएगी। फिलहाल छात्राओं की तबीयत में सुधार है, लेकिन अभी उनको छुट्टी नहीं दी गई है। जबकि वार्डन के अनुसार छात्राओं को दिन से ही फीवर था, लेकिन खाना खाने के बाद अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी थी तो उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत में सुधार है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2JJ9EFq
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें