![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70368443/photo-70368443.jpg)
देहरादून उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गेम खेलने से मना किया तो नाबालिग बच्चे घर से भाग गए। घरवालों ने बच्चों की काफी तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। बुधवार को पुलिस ने 5 बच्चों को दिल्ली से बरामद कर उनके परिजन के सुपुर्द कर दिया। बच्चों ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकारा है कि पबजी खेलने से मना किए जाने की वजह से ही वे घर से भागे थे। थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट खबर के मुताबिक, 11 जुलाई को देहरादून के रहने वाले शमून राणा और डेनियल ने बताया कि उनके बेटे साहिल राणा और आशीष सुबह स्कूल गए थे लेकिन वापस घर नहीं आए। इस पर उन्होंने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तलाश करते हुए राजपुर, कोठालगेट, कोल्हूखेत, रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी के आस-पास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज की तलाशी ली और गुमशुदाओं के संबंध में फोटो पंफलेट तैयार किए। इसके अलावा सभी वॉट्सऐप ग्रुप में भी इस संबंध में सूचना साझा की। गेम आईडी से मिली जानकारी दोनों के पबजी खेलने के आदी होने का पता चलने पर पुलिस ने उनकी गेम आईडी प्राप्त कर साइबर सेल के माध्यम से कंपनी को भेज दिया। 22 जुलाई को सायरा बानो, संगीता, और रामेश्वर ने भी सूचना दी कि उनके भाई और पुत्र, जिनके नाम सरफराज, शुभम और राहुल घर से स्कूल गए थे लेकिन स्कूल से वापस नहीं लौटे। पुलिस को पता लगा कि ये तीनों गुम हुए बच्चे भी पबजी खेलने के शौकीन थे और घरवालों ने इन्हें भी गेम खेलने से मना किया था। दिल्ली से बरामद हुए नाबालिग इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने टीमों का गठन कर प्रदेश के बाहरी राज्यों में पुलिस टीमें भेजी। जांच-पूछताछ के दौरान सर्विलांस की मदद भी ली गई। साहिल राणा और आशीष को नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन थाना सिंहानी गेट नई दिल्ली से बरामद किया। वहीं, सरफराज, शुभम और राहुल को रेलवे स्टेशन हजरत निजामुद्दीन से बरामद किया गया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2LFSoTI
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें