मंगलवार, 23 जुलाई 2019

एनआईटी, उत्तराखंड का स्थायी परिसर सुमाडी में ही बनेगा

देहरादून, 23 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), उत्तराखंड का स्थायी परिसर(कैम्पस) पौडी जिले के सुमाडी में ही बनेगा, जहां राज्य सरकार द्वारा उसकी स्थापना के लिये 200 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नयी दिल्ली में सोमवार को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत को इस बारे में आश्वासन दिया। विज्ञप्ति के मुताबिक नयी दिल्ली में हुई उनकी मुलाकात के दौरान कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई और यह तय किया गया कि एनआईटी का स्थायी कैम्पस सुमाडी में ही बनाया जाएगा। सिंतबर माह तक इसका शिलान्यास कर दिया जाएगा। विज्ञप्ति के मुताबिक श्रीनगर स्थित इस संस्थान का कोई स्थायी कैंपस नहीं होने और संस्थान में सुविधाओं की कमी को लेकर पिछले वर्ष जयपुर शिफ्ट हो गये छात्र-छात्राओं को भी जल्द ही वापस श्रीनगर बुला लिया जायेगा। संस्थान के सैकड़ों छात्र इसका अपना स्थायी परिसर नहीं होने की शिकायत करते हुए गत वर्ष अक्टूबर में एक साथ अपने घर चले गये थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2LyKJGF

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें