![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70318867/photo-70318867.jpg)
नैनीताल उत्तराखंड के हल्द्वानी महानगर की बेतरतीब यातायात व्यवस्था से आम नागरिकों को निजात दिलाने के लिए जल्द ही महानगर में नया ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा। जिले की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के सामने सहायक परिवहन अधिकारी डॉक्टर गुरदेव सिंह तथा विमल पांडेय ने नया ट्रैफिक प्लान प्रस्तुत किया गया, जिस पर काफी देर तक चर्चा हुई। नए प्लान में परिवहन विभाग ने हल्द्वानी की यातायात व्यवस्था के लिए एमबी कॉलेज से दुर्गा सिटी सेंटर वाले मार्ग को भारी वाहनों हेतु वन-वे किया जाए। भारी वाहन एमबी कॉलेज से नवाबी रोड पर कालाढुंगी मार्ग की ओर जाने हेतु मार्ग प्रतिबंधित किया जाए। सुझाव के अनुसार भारी वाहन मुखानी से पानी की टंकी तक जा सकेंगे, लेकिन आना प्रतिबंधित किया जाए। रोडवेज से वाहन हल्द्वानी स्टेशन से एमबी कॉलेज-दुर्गा सिटी सेंटर से होकर कालाढुंगी मार्ग होते हुए रामनगर को प्रस्थान करें। वापसी कालाढुंगी मार्ग- मुखानी चैराहे से कालुसिद्ध मन्दिर होते हुए बस स्टेशन को जाएं। मुखानी चैराहे पर खड़े ऑटो ई-रिक्शा एवं अन्य वाहनों को हटाया जाए तथा मुखानी काठगोदाम मार्ग पर नो पार्किंग के बोर्ड लगाए जाए। कालाढुंगी मार्ग पर कालूसिद्ध मंदिर के सामने डिवाइडर पर ऊंची गिरिल लगवा कर आना-जाना प्रतिबंधित किया जाए। सरस मार्केट के सामने पैदल यात्रियों के लिए जेबरा क्रॉसिंग बनाई जाए। बैठक में परिवहन विभाग ने सुझाव देते हुए कहा कि महिला अस्पताल से डिवाईडर को महाराजा अग्रसेन चैक तक विस्तार किया जाए। जिससे कोई वाहन महिला अस्पताल के सामने से यू-टर्न न ले सके। सती मिष्ठान भंडर कालाढुंगी रोड से स्टैंडर्ड तक जाने वाले गली मार्ग को रामपुर मार्ग पर निकलने हेतु दो पहिया वाहनों को छोड़कर वन-वे कर दिया जाए। सुझाव के अनुसार प्रेम टाकीज़ के सामने वर्कशॉप लाइन से राजपुरा की ओर जाने वाली रेवले क्रॉसिंग बंद होने पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। इस स्थान पर यदि रेलवे क्रॉसिंग बंद है तो वाहन तिकोनिया मार्ग से होकर राजपुरा की ओर जाए। विभाग ने सुझाव दिया कि नई वनवे की व्यवस्था प्रातः 9 बजे सांय 8 बजे तक रखी जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए शहर के चारों ओर जो बड़ी सड़के हैं। उनका प्रयोग यातायात व्यवस्था मजबूत करने के लिए किया जाएगा, शहर में आने-जाने वाले इन भारी वाहनों का आवागम शहर के बाहर से हो ऐसा प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग ने जो प्लान प्रस्तुत किया है, उसके सभी पहलुओं पर गहन मंथन के बाद जल्द ही इसको लागू किया जाएगा। जिलाधिकारी ने ने यह भी कहा कि बरसात के दौरान दुर्घटनाओ को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा के उपायों को और अधिक कारगर तरीके से लागू करना होगा। बेतरतीब लगे होर्डिग्स और फ्लैक्सी तथा अनाधिकृत तरीके से कब्जा किए हुए फुटपाथ को बहुत बड़ा कारण मानते हुए जिलाधिकारी ने नगर निगम के नगर आयुक्त सीएस मर्तोलया को आदेशित किया है कि वह तत्काल महानगर के चिन्हित वैंडर जोन मे हरे रंग से पट्टी लगाकर बोर्ड लगाएं तथा सुनिश्चित करें कि बैंडर जोन मे ही फुटपाथ विक्रेता अपना कारोबार करें। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने के अलावा ईयर फोन का इस्तेमाल करने वाले लोगो के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएं तथा वैधानिक कार्यवाही भी अमल मे लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना बेल्ट के वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, ईयरफोन लगाकर वाहन चलाना तथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने से वाहन दुर्घटनाओं में आशातीत वृद्वि हुई है। इस प्रकार का कृत्य एक फैशन बनता जा रहा है, जिस पर सख्त लगाम लगाने की जरूरत है। उन्होंने परिवहन तथा पुलिस महकमे के अधिकारियों से कहा कि वह ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल मे लाएं तथा उनका मौके पर ही ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दें। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा संज्ञान मे आया है कि नो पार्किंग जोन गलियों, सार्वजनिक स्थानों पर काफी लम्बे अर्सों से लोग वाहन खड़े करके नदारत है। इससे यातायात प्रभावित रहता है और दुर्घटनाएं होती है। सबसे ज्यादा वाहन ठंडी सड़क और उसकी गलियों मे पिछले तीन-चार सालों से लावारिस हालातों में खड़े हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस महकमे के अधिकारी ऐसे वाहनों को हटाए जाने की पहले मुनादी करा दें और उसके बाद ऐसे वाहनों को सड़कों से हटाकर सीज करें और सड़कों को खाली कराएं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2M2I8Es
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें