सोमवार, 29 जुलाई 2019

सीएम कमलनाथ के खिलाफ सिख धर्म की धार्मिक भावनाएं भड़काने की शिकायत

नैनीताल उत्तराखंड के हल्द्वानी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ की धार्मिक भावनाएं भड़काने की शिकायत की गई है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की तहरीर ले ली है। हल्द्वानी के रहने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह चड्ढा ने नैनीताल जिले की हल्द्वानी पुलिस को तहरीर देते हुए पुलिस से शिकायत करते हुए कहा है कि फेसबुक में कमलनाथ के नाम से एक पेज पेज चल रहा है, जिसमें सिख धर्म के सबद को तोड़-मरोड़ कर कमलनाथ के नाम से इस्तेमाल किया गया है। नैनीताल जिले की हल्द्वानी पुलिस ने शिकायतकर्ता गुरविंदर सिंह चड्ढा से तहरीर ले ली है। गुरविंदर सिंह चड्ढा का कहना है कि कमलनाथ के नाम से चल रहे फ़ेसबुक अकाउंट में सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के नाम की जगह कमलनाथ का नाम डाल दिया गया है। गुरविंदर सिंह चड्ढा के अनुसार इससे सिखों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और उनमें बहुत गुस्सा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2GBRuU9

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें