शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

सरिता ताल में गंदगी देखकर भड़के डीएम ने दिए निर्देश- 15 दिन में करें सफाई

नैनीताल उत्तराखंड के नैनीताल जिले के जिलाधिकारी गुरुवार को नैनीताल और खुर्पाताल के मध्य स्थित सरिताताल, रूसी बाईपास, निहाल नाला और मातृ एवं शिशु कल्याण उपकेंद्र खुर्पाताल का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सरिताताल और उसके आसपास गंदगी देखकर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों को ताल और उसके आसपास की सफाई 15 दिन के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंनें सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर 15 दिन के भीतर ताल की संतोषजनक सफाई नहीं होती है तो उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 133 के तहत कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता सिंचाई डीएस कुटियाल के कार्य क्षेत्र छोड़ने संबंधी जारी लिखित आदेशों की अवहेलना कर बिना बताए मुख्यालय छोड़ने और निरीक्षण की सूचना उपलब्ध होने के बाद भी निरीक्षण में अनुपस्थित रहने पर का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने सरिताताल की सफाई के लिए पानी की निकासी करने और मजदूर लगाकर सफाई कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सफाई करने के लिए किसी भी दशा में मशीनरी का उपयोग न किया जाए। जिलाधिकारी ने में फैली अव्यवस्था पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भविष्य में बोटिंग और दुकान का संचालन प्रशासन के नियंत्रण में किया जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अधिशासी अधिकारी और एसएचओ की संयुक्त टीम गठित कर, गंदगी फैलाने वाले ढाबा संचालकों और दुकानदारों का चालान काटने के निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में गंदगी करने पर चालान की धनराशि में निरंतर वृद्धि करने के भी निर्देश दिए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32Ed0AM

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें