रविवार, 21 जुलाई 2019

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर उत्तराखंड कांग्रेस ने जताया शोक

देहरादून, 21 जुलाई (भाषा) दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर कांग्रेस ने रविवार को एक शोकसभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा । यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित शोकसभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात, हीरा सिंह बिष्ट और प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे । इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिंह ने शीला दीक्षित के निधन को कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि वह पार्टी के लिये एक स्तम्भ थीं, जिन्होंने 15 वर्ष तक लगातार दिल्ली का मुख्यमंत्री रहते विकास के नये आयाम गढ़े।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2JSiEHe

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें