![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70364014/photo-70364014.jpg)
देहरादून, 24 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में बूचड़खाना बनाने की कोई योजना नहीं है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने आज यहां हरिद्वार जिले के मंगलौर में बूचड़खाना के संबंध में संवाददाताओं द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछली सरकार ने 2015—16 में वहां बूचडखाना बनाये जाने के लिये एक व्यक्ति को मंजूरी दी थी। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति द्वारा अपनी निजी जमीन पर सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) के तहत बूचड़खाना बनवाया जा रहा था लेकिन हमारी सरकार ने उसे निरस्त कर दिया। कौशिक ने बताया कि उस व्यक्ति ने इसे अदालत में चुनौती दी जिसके बाद मामले की सचिव स्तर की जांच की गयी तो पाया गया कि बूचड़खाने के लिये उसने जरूरी मंजूरियां नहीं ली थीं जिनमें जमीन के इस्तेमाल में बदलाव की मंजूरी लेना भी आवश्यक है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बूचड़खाना बनाने की कोई योजना नहीं है और यहां बूचड़खाना नहीं बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले ही साफ कर चुके हैं कि प्रदेश में बूचड़खाना नहीं खुलने दिया जायेगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/30VHhcR
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें