मंगलवार, 30 जुलाई 2019

देवप्रयाग में एनसीसी अकादमी का शिलान्यास पूर्ववर्ती सरकार का हवा-हवाई फैसला : मुख्यमंत्री रावत

देहरादून, 30 जुलाई :भाषा:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि टिहरी जिले के देवप्रयाग में एनसीसी अकादमी का शिलान्यास पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार का हवा—हवाई फैसला था और अब पौडी में इसे ऐसी जगह स्थापित किया जा रहा है जहां सभी आधारभूत सुविधायें उपलब्ध हैं । मुख्यमंत्री रावत ने यह बात कल देर शाम यहां देवप्रयाग के विधायक विनोद कण्डारी के नेतृत्व में उनसे मिलने आये क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के एक शिष्टमंडल से मुलाकात में कही । यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमण्डल ने देवप्रयाग में ही एनसीसी अकादमी की स्थापना करने का अनुरोध किया था और कहा था कि पूर्व में इसका शिलान्यास भी हो चुका है । इस पर रावत ने कहा कि पूर्व में देवप्रयाग में जिस स्थान पर एनसीसी अकादमी का शिलान्यास किया गया था, वह पूर्ववर्ती सरकार का हवा हवाई फैसला था और बजट एवं अन्य अवस्थापना सुविधाओं को देखे बिना ही यह शिलान्यास हुआ था। रावत ने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य ठोस प्रावधान के साथ ही किसी संस्थान की स्थापना करना है और पौड़ी में जिस स्थान पर राष्ट्रीय एनसीसी अकादमी खोलने की संस्तुति प्रदान की गई है, वहां पर्याप्त जमीन उपलब्ध होने के साथ ही खेल का मैदान, पेयजल की उपलब्धता व अन्य आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए बजट का भी प्रावधान कर लिया गया है । मुख्यमंत्री ने हालांकि, जन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि देवप्रयाग में शीघ्र ही रोजगार परक एक बड़ा नया संस्थान खोला जायेगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Y8iVzw

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें