रविवार, 21 जुलाई 2019

मोबाइल गेम का चस्का, घर छोड़ 9 शहर घूम आई लड़की, पुलिस ने पकड़ा

देहरादून उत्तराखंड के पंतनगर से एक जुलाई को हुई छात्रा कई शहरों में घूमी और दो सप्ताह बाद घर लौट आई। छात्रा ‘टैक्सी ड्राइवर 2’ से प्रेरित होकर घर छोड़कर घूमने के लिए चली गई थी। देश के नौ शहरों में घूमने के बाद उसका ‘साहसिक कार्य’ दिल्ली में तब समाप्त हुआ, जब एक गश्ती दल ने कमला मार्केट इलाके में उसे घूमते हुए देखा और उससे उसके ठिकाने के बारे में पूछाताछ की। पुलिस के पूछताछ करने पर लड़की ने पहले दावा किया कि वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मेडिकल में पढ़ाई कर रहे अपने भाई से मिलने के लिए यहां आई है, लेकिन बाद में उसने असली कहानी बताई। पुलिस को उसके पास से कागज का एक टुकड़ा मिला, जिस पर फोन नंबर लिखा हुआ था। फोन नंबर की मदद से उसके स्कूल की जानकारी मिली, जहां से पुलिस को पता चला कि वह पिछले 17 दिनों से गायब है। पुलिस ने उसके परिवार से संपर्क किया, जो उसे वापस ले जाने के लिए दिल्ली पहुंचे। घर छोड़कर घूम आई देश के 9 शहर पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एक दक्षिण कोरियाई 3डी मोबाइल ड्राइविंग गेम ‘टैक्सी ड्राइवर 2’ खेलने के चलते लड़की ने यह कदम उठाया। गेम में खिलाड़ी एक टैक्सी के पहियों के पीछे निकलते हैं और अपने ग्राहकों के साथ एक विशाल महानगर तक दौड़ लगाते हैं। लड़की इसे अपनी मां के मोबाइल फोन पर खेला करती थी। 1 जुलाई को छात्रा ने 14 हजार रुपयों के साथ घर छोड़ा और वह ऋषिकेश, हरिद्वार, बरेली, लखनऊ, उदयपुर, जयपुर, अहमदाबाद, दिल्ली और यहां तक कि पुणे की यात्रा तक कर आई। पुलिस ने कहा कि लड़की यूं ही गंतव्यों को चुन रहती थी और 24 घंटों सातों दिन इधर-उधर जा रही थी। टैक्सी ड्राइवर 2 गेम में कैबी भी इसी प्रकार की हरकत करते हैं। छात्रा ने रात में यात्रा की और दिन के दौरान शहरों में घूमी। हालांकि, उसके परिवार ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। लेकिन लड़की के एक दोस्त ने बताया कि वह एक अंतर्मुखी है और अपना अधिकांश समय विडियो गेम खेलने में बिताती है। इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंसेज के निदेशक डॉ. निमेश देसाई ने कहा, ‘माता-पिता को चाहिए कि वह अंतर्मुखी किशोरों पर ध्यान दें। ऐसे बच्चों को आभासी दुनिया की तुलना में वास्तविक दुनिया में अधिक एक्सपोजर दिया जाना चाहिए।’


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2JHDwBR

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें