![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70298499/photo-70298499.jpg)
देहरादून राजनेताओं पर अपने तंज भरे गीतों से सुर्खियां बटोर चुके लोकगायक एक बार फिर चर्चा में हैं। शुक्रवार को राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नेगी को पुरस्कार देने की घोषणा कर दी। इसके अलावा वह नेगी के घर उन्हें बधाई देने भी पहुंचे। इसके कुछ देर बाद नेगी ने को समर्थन देते हुए बयान दे दिया, जिस वजह से वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। बता दें कि उत्तराखंड में अलकनन्दा और भागीरथी के संगम देवप्रयाग के नजदीक शराब फैक्ट्री की स्थापना को लेकर विरोध चल रहा है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी समेत साधु-संत भी आन्दोलन पर उतर आए हैं। अंदरखाने सरकार के कई मंत्री और विधायक भी इस फैक्ट्री के विरोध में है। वहीं कांग्रेस पहले से ही इसका विरोध कर रही है। ऐसे में हिलटॉप राज्य में इस वक्त एक बड़ा मुद्दा बन गया है। ऐसे में उत्तराखंड के 'गढ़रत्न' प्रसिद्ध गीतकार नरेंद्र सिंह नेगी के हिलटॉप के समर्थन में उतरने से मामला और गर्म हो गया है। गौरतलब है कि उनका यह बयान उनका ऐसे वक्त में सामने आया है जब उनको संगीत नाटक अकादमी सम्मान मिलने जा रहा है। बता दें कि यह वही नरेंद्र सिंह नेगी हैं जिन्होंने लाल बत्ती को लेकर 'नौछमी नारायण' गाना गाया था, जो तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी पर फिल्माया गया था। उस वक्त नेगी के उस गाने से नारायण दत्त तिवारी को बैकफुट पर आना पड़ा था और उत्तराखंड में कांग्रेस अपना अगला चुनाव हार गई थी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2XSnT3d
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें