सोमवार, 1 जुलाई 2019

कुंभ में भीड प्रबंधन के लिये बनेगा इंटीग्रेटेड क्राउड कंट्रोल सेंटर

हरिद्वार, एक जुलाई (भाषा) वर्ष 2021 में होने वाले कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए आधुनिक तकनीक से लैस इंटीग्रेटेड क्राउड कंट्रोल सेंटर बनाया जायेगा जिसे राज्य सरकार ने भी हरी झंडी दे दी है । हाल में महानिरीक्षक, कुंभ मेला बनाये गये वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय गुंज्याल ने आज यहां हर की पैडी पर पूजा अर्चना कर पदभार ग्रहण करने के बाद संवाददाताओं को बताया कि कुंभ मेला में करोडों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए आधुनिक तकनीक से युक्त इंटीग्रेटेड क्राउड कंट्रोल सेंटर बनाया जायेगा जिससे ज्यादा भीड के प्रबंधन व संदिग्ध तत्वों पर बेहतर तरीके से नजर रखने में मदद मिलेगी । उन्होंने बताया कि इस सेंटर के निर्माण के लिये मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सहमति मिल चुकी है और जल्द ही इस पर काम भी शुरू हो जायेगा । गुंज्याल ने कहा कि भारतीय संस्कृति के विराट पर्व कुंभ मेला में करोडों श्रद्धालु बिना किसी निमंत्रण के आस्था की डोर से बंधे चले आते हैं और उनकी सुरक्षा का दायित्व राज्य पुलिस का है, जिसके लिये वह बेहतर व्यवस्था करेगी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2JfcArZ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें