देहरादून, 31 जुलाई (भाषा) तीन तलाक विधेयक राज्यसभा से पारित होने पर बुधवार को यहां राज्य भाजपा कार्यालय में खुशियां मनायी गयीं तथा मिठाई बांटी गयी । इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी उपस्थित रहीं। इस दौरान मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे उनकी आजादी की दिशा में एक कदम बताया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘लोकसभा के बाद अब राज्य सभा में भी तीन तलाक विधेयक पारित होना एक ऐतिहासिक अवसर है। इसके लिए भाजपा पूरी तरह कटिबद्ध थी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है।’’ उन्होंने कहा कि लोकसभा में पहले भी कई बार यह विधेयक पारित हुआ, लेकिन राज्यसभा में बिल पारित न होने के कारण केन्द्र सरकार को कई बार अध्यादेश लाने पडे़। गोयल ने कहा कि अब यह विधेयक पारित हो गया है और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा, जिसके बाद मुस्लिम महिलाएं किसी भी समय तलाक दिए जाने के डर से मुक्त हो जाएंगी। इस कानून को महिलाओं के सम्मान से जुडा़ बताते हुए भाजपा नेता ने कहा कि तीन तलाक विश्व के 22 देशों मे प्रतिबंधित है लेकिन भारत में यह अब प्रधानमंत्री मोदी के कारण संभव हो पाया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ० देवेन्द्र भसीन ने कहा कि तीन तलाक का बिल पारित होना एक ऐतिहासिक घटना है और इसे लेकर पूरे देश में विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं में प्रसन्नता है। सह मीडिया प्रभारी शादाब शम्स ने बिल के पारित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3342Nhc
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें