देहरादून ऑफ सीजन में पर्यटकों को पहाड़ की तरफ आकर्षित करने के लिए () ने ट्रैकिंग पैकेज में 30 से 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है। इसके लिए निगम ने 21 बुग्याल, ताल और बर्फीले क्षेत्र से लगे ट्रैक को सूचीबद्ध किया है। चारधाम यात्रा के अलावा जीएमवीएन रिवर राफ्टिंग, प्रकृति पर्यटन और ट्रैकिंग पर भी फोकस कर रहा है। ट्रैकरों की बढ़ती मांग को देखते हुए निगम ने गढ़वाल क्षेत्र के 21 नए ट्रैक पर ट्रैकिंग कराने की योजना बनाई है। अगस्त से नवंबर तक इन ट्रैक रूटों पर ट्रैकिंग पैकेज लेकर सैर-सपाटा किया जा सकता है। इसमें सात किमी से लेकर 100 किमी दूरी तक के ट्रैक रूट हैं। इन पर प्रति व्यक्ति पर तीन हजार से 10 हजार रुपये तक का बजट निगम ने तय किया है। निगम के 21 ट्रैक रूटों को पैकेज में शामिल करने से अब कहीं से भी ऑनलाइन ट्रैकिंग पैकेज बुक करा सकता है। निगम ने अपनी साइट पर फोटो समेत इन पैकेजों की जानकारी जारी कर दी है। अगस्त के लिए इस माह से ट्रैकिंग पैकेज की बुकिंग शुरू हो जाएगी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2K0Kf9h
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें