देहरादून उत्तराखंड में देहरादून के पास एक व्यक्ति ने अपने दो बच्चों की धारदार हथियार से कर दी। आरोपी ने अपनी पत्नी और एक अन्य बच्चे की जान लेने की असफल कोशिश भी की। उसने खुद भी फांसी लगाने का प्रयास किया। पुलिस वारदात के कारणों को तलाशने में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून से 20 किलोमीटर दूर डोईवाला के नागल ज्वालापुर की मेहरा बस्ती में राम सिंह नाम के व्यक्ति ने मंगलवार तड़के अपने दो बच्चों को धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी, जबकि पत्नी और एक अन्य बच्चे की भी जान लेने की कोशिश की। इसके बाद खुद फांसी लगाने का प्रयास किया। तीनों अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस वारदात के कारणों को तलाशने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी राम सिंह चालक है। पहले वह अपनी गाड़ी चलाता था। बाद में अपनी गाड़ी भी उसने बेच दी थी। घटना का पता तब चला जब मंगलवार सुबह सात बजे साथी बच्चे स्कूल जाने लगे। दोस्तों ने मुस्कान, विनय आदि को स्कूल जाने के लिए आवाज दी, लेकिन कोई बाहर नहीं आया। इस पर उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो अंदर सब बेसुध पड़े नजर आए। इस पर पास में रहने वाले राम सिंह के भाई और आसपास के लोग मौके पर एकत्र हुए। वे खिड़की तोड़कर घर के अंदर घुसे। घायल राम सिंह, रीना और भूमिका को राम सिंह के भाई श्याम सिंह ने अपनी गाड़ी से हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई। देहरादून जिले की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि आसपास पूछताछ में पता चला कि आरोपी कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहा था। घायल राम सिंह की पत्नी के होश आने पर उससे पूछताछ की जाएगी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2ZhABp6
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें