मंगलवार, 2 जुलाई 2019

रूडकी में 'आर्टिकल 15' का प्रदर्शन रूका

देहरादून, दो जुलाई :भाषा: उत्तराखंड के रूडकी शहर में कानून - व्यवस्था के कारण एक सिनेमाहाल में अनुभव सिन्हा की 'आर्टिकल 15' के प्रदर्शन को रोक दिया गया है । रूडकी के उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि हिंदू सेना और भीम सेना जैसे हिंदू संगठनों द्वारा फिल्म पर एक समुदाय विशेष की छवि खराब करने का आरोप लगाये जाने के संबंध में प्रशासन से संपर्क किये जाने के बाद सिनेमा हाल प्रबंधन को यह फिल्म न दिखाने को कहा गया था । आयुष्मान खुराना अभिनीत इस फिल्म का कथानक पडोसी उत्तर प्रदेश में दो दलित लडकियों के साथ हुई कथित सामूहिक दुष्कर्म की एक सत्य घटना पर आधारित है । उपजिलाधिकारी ने बताया, '‘ हिंदु संगठनों की मुख्य आपत्ति इस बात को लेकर है कि फिल्म एक घृणित अपराध में एक समुदाय विशेष को अनावश्यक रूप से जोड रही है ।’' हांलांकि, उन्होंने कहा कि कानून - व्यवस्था के कारण लिया गया यह महज एक अंतरिम आदेश है क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने हरिद्वार जिले में इस फिल्म की स्क्रीनिंग को रोक दिया है । अधिकारी ने कहा कि यह रोक अस्थायी रूप से लगायी गयी है और अगर यहां हालात सामान्य रहते हैं तो यह रोक हटा ली जायेगी । बिष्ट ने हांलांकि कहा कि इस रोक को प्रतिबंध नहीं माना जा सकता । उन्होंने कहा, 'फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिये हम अथॉरिटी नहीं है क्योंकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड इसे पास कर चुका है । लेकिन अगर इसके प्रदर्शन से कानून और व्यवस्था को लेकर कोई स्थिति बनती है तो हम इसे रोक सकते हैं ।'


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2RMzTgD

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें