![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70265722/photo-70265722.jpg)
देहरादून, 17 जुलाई (भाषा) अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को बुधवार को भाजपा ने पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रमुख देवेंद्र भसीन ने यहां बताया, ‘‘भाजपा की केंद्रीय अनुशासनात्मक समिति ने चैंपियन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।’’ उन्होंने बताया कि चैंपियन का निष्कासन तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। भसीन ने बताया कि अपने समर्थकों के साथ शराब पीते और कई बंदूकों को हाथ में उठाए नृत्य करते विधायक चैंपियन का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें नोटिस जारी कर उसका जवाब देने को कहा गया था लेकिन उनका जवाब समिति को संतोषजनक नहीं लगा। इससे पहले, पिछले महीने भाजपा ने चैंपियन को तीन माह के लिए निलंबित कर दिया था और पार्टी संगठन की गतिविधियों में शामिल होने पर रोक लगा दी थी। विधायक के खिलाफ अनुशासनहीनता तथा नयी दिल्ली में उत्तराखंड निवास में एक पत्रकार को धमकी देने के आरोपों की शुरुआती जांच के बाद विधायक को निलंबित करने का निर्णय लिया गया था। इससे पहले भी चैंपियन की झबरेडा के विधायक देशराज कर्णवाल के साथ लंबी जुबानी जंग चली थी जिसमें उन्होंने कर्णवाल को कुश्ती लडने की चुनौती भी दे डाली थी। वर्ष 2016 में कांग्रेस की हरीश रावत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले नौ विधायकों में चैंपियन भी शामिल थे। बाद में उन्होंने अन्य कांग्रेसी विधायकों की तरह भाजपा का दामन थाम लिया था।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2NYydlV
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें