![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70326528/photo-70326528.jpg)
देहरादून राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि इस बार 15 अगस्त को सभी मदरसों में तिरंगा फहराए जाने के साथ राष्ट्रगान और साथ ही साथ वंदे मातरम का गान होगा। इंद्रेश कुमार शनिवार को मसूरी में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड में थे। इसी दौरान उन्होंने यह बात कही। इंद्रेश कुमार ने कहा, 'सभी मदरसों में 15 अगस्त को ध्वजारोहण का जिम्मा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को दिया गया है। साथ ही, मदरसों में छात्रों को देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के बारे में भी बताया जाएगा। बता दें कि इंद्रेश कुमार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक भी हैं। उत्तराखंड में 700 से भी ज्यादा मदरसे हैं जिनमें से 300 राज्य सरकार के तहत रजिस्टर्ड हैं। बोर्ड के चेयरमैन बिलाल रहमान ने कहा, 'तिरंगा फहराए जाने को लेकर एक औपचारिक संदेश उत्तराखंड के सभी मदरसों को भेज दिया जाएगा। हमारा मुख्य विचार बच्चों को का महत्व बताना है, साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में भी जिन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी।' उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के सभी मदरसों में 12 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कानपुर के एक मौलाना मुफ्ती हानिफ बरकती बरेलवी ने कहा, 'हम हर साल स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। हमारे समुदाय को अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।'
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2YmTsSa
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें