![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70297984/photo-70297984.jpg)
देहरादून/उत्तरकाशी उत्तराखंड के जिले के 133 गांवों में पिछले 3 महीने में जन्में 216 बच्चों में एक भी बच्ची पैदा नहीं हुई है। इसकी सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि इसकी वस्तुस्थिति का पता लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने माना कि ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे '' अभियान के लिए भी चिंताजनक है। जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी जिले में 3 महीने में 133 गांवों में 216 बच्चे पैदा हुए लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें से एक भी बेटी का जन्म नहीं हुआ। इस बात का खुलासा खुद स्वास्थ्य विभाग के मार्च, अप्रैल और मई तक की रिपोर्ट में सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के 133 गांवों में तीन माह के भीतर कुल 216 प्रसव हुए लेकिन इनमें एक भी बिटिया ने जन्म नहीं लिया। सरकारी रिपोर्ट में ही बिगड़ते लिंगानुपात की यह स्थिति सामने आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। डॉ. आशीष चैहान ने संबंधित गांवों की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस मामले को लेकर आशा कार्यकर्ताओं से बात की और ऐसा होने के कारणों की भी पड़ताल करने की कोशिश की। डीएम ने बताया कि सभी संबंधित गांवों को रेड जोन में शामिल किया गया है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं की ओर से भेजी गई रिपोर्ट नियमित रूप से मदर चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32CsOUL
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें