हरिद्वार तीर्थ नगरी हरिद्वार में हर ओर बोल बम की गूंज है। शिवरात्रि का कांवड़ मेला अपने चरम पर है। यहां पर कांवड़ियों के सैलाब को थामना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। इसी बीच रविवार को कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। शिवभक्तों के जनसैलाब के बीच अचानक आसमान से फूल बरसने लगे। दरअसल में जिला प्रशासन ने शिवभक्तों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की योजना बनाई थी, रविवार को इसी के तहत कावड़ियों पर जमकर फूल बरसाए गए। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा, 'हमें प्रदेश सरकार की तरफ से कांवड़ यात्रियों पर फूल बरसाने का आदेश दिया है। राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ऐसा आदेश दिया है।' पुष्पवर्षा का दृश्य देखकर हर कोई जय शिवशंकर का उद्घोष करता नजर आया। कांवड़ियों के सैलाब को थामना चुनौती बन गया है। यह किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। हरिद्वार में चहुंओर जाम का नजारा पुलिस के भी हाथ पांव फुला रहा है। भारी कांवड़ियों की भीड़ से शहर में आधा दर्जन के करीब एम्बुलेंस जाम में फंसी रही। जीवन दायिनी सेवा 108 की एम्बुलेंस भी इसमें शामिल थी। कुछ एम्बुलेंस तो गर्भवती महिलाओं को डिलिवरी के लिए ले जा रही थी, लेकिन इस जाम में फंसने के बाद उनको भारी फजीहत झेलनी पड़ी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2LLqJ3z
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें