शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

नैनीताल: लाइन में लगकर बच्चे का इलाज कराती नजर आईं डीएम की पत्नी

नैनीताल उत्तराखंड के नैनीताल जिले के जिलाधिकारी की पत्नी ने की मिसाल पेश की है। शुक्रवार को अपने बच्चे का इलाज कराने पहुंची डीएम की पत्नी सुरभि ने अस्पताल में अपनी पहचान नहीं बताई। उन्हें काउंटर पर पर्ची कटवाई और आम नागरिकों की तरह लाइन में लगकर अपने बच्चे का उपचार करवाया। जानकारी के मुताबिक, सुरभि शुक्रवार को नैनीताल के में बच्चे का उपचार कराने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अपने पति के ओहदे का हवाला देने की बजाय आम मरीज की तरह बच्चे का उपचार कराया। उन्होंने पहचान छिपाते हुए आम मरीज की तरह लाइन में लगकर पर्ची कटवाई। करीब आधा घंटा लाइन में लगने के बाद उनका नंबर आया। अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने किसी को यह एहसास नहीं होने दिया कि वह जिलाधिकारी की पत्नी हैं। अस्पताल से लौटते समय जब उन्हें लेने के लिए जिलाधिकारी की गाड़ी आई तो बात सामने आई। इसके बाद उनकी इस सादगी की चर्चा पूरे शहर में है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32CPkgk

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें