सोमवार, 29 जुलाई 2019

जल्द केदारपुरी में रुद्रा पॉइंट से मंदिर तक चलने लगेगा ई-रिक्शा

देहरादून उत्तराखंड के केदारपुरी में रुद्रा पॉइंट से मंदिर तक वैष्णो देवी की तर्ज पर जल्द ही चलने लगेगा। इसके लिए डीडीएमए (जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) की लोक निर्माण विभाग शाखा ने रुद्रा पॉइंट से ट्रैक बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। 6 साल पहले 2013 की केदार आपदा के बाद की पैदल दूरी 14 से बढ़कर 16 किलोमीटर हो गई थी। पैदल मार्ग पर चढ़ाई भी पहले की अपेक्षा काफी कठिन है। लिनचोली से केदारनाथ तक यात्रियों को खड़ी चढ़ाई नापनी पड़ती है। यह मार्ग भीमबली से दूसरी ओर की पहाड़ी पर बनाया गया है, जो लिनचोली से रुद्रा पॉइंट होते हुए केदारनाथ धाम पहुंचता है। रुद्रा पॉइंट से मंदिर तक दो किलोमीटर पैदल मार्ग सीधा एवं समतल है। यहीं तक घोड़ा-खच्चर से आवाजाही कराई जाती है। यहां से मंदिर तक दो किलोमीटर का सफर यात्रियों को पैदल तय करना पड़ता है, जिससे बुजुर्ग यात्रियों को काफी परेशानी भी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन रुद्रा पॉइंट से केदारनाथ तक बैटरी चालित ई-रिक्शा के संचालन की कोशिश कर रहा है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के अनुसार प्रशासन इसी यात्रा सीजन के दौरान अक्टूबर में ई-रिक्शा का ट्रायल लेगा और उम्मीद है कि इसके बाद ट्रैक पर ई-रिक्शा चलने लगेंगे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2GycomW

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें