![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70306500/photo-70306500.jpg)
देहरादूनहरिद्वार के खानपुर से प्रणव चैम्पियन की जिन हरकतों से उन्हें भारतीय जनता पार्टी से बाहर किया गया, उसी की वजह से वह जल्द छोटे पर्दे पर नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि वह सुपरहिट शो में एंट्री कर सकते हैं। एक वायरल विडियो में हथियार लहराते हुए नजर आए विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है। वायरल विडियो में प्रणव सिंह हथियार लहराकर 'मुझको राणा जी माफ करना' गाने पर जाम छलकाते हुए अपशब्द बोलते नजर आए थे। विडियो के सामने आने के बाद वह देशभर में सुर्खियों में रहे। अब बताया जा रहा है कि सलमान खान के सुपरहिट शो बिग बॉस से उन्हें फोन आया है, हालांकि वह इस पर अंतिम फैसला क्या लेते हैं इसका इंतजार करना होगा। बता दें कि चैंपियन से जुड़ा यह कोई पहला विवादित विडियो या मामला नहीं था। इससे पहले भी वह कई कारणों से चर्चा में रह चुके हैं। इन्हीं चर्चाओं को भुनाने के लिए ऐसा कहा जा रहा है कि बिग बॉस की टीम ने उनसे संपर्क किया है। चैंपियन ने अभी शो में जाने की हामी नहीं भरी है, लेकिन शो से फोन आया है इसकी उन्होंने पुष्टि की है। उनका विडियो वायरल होने के बाद उनके तीन हथियारों का लाइसेंस निरस्त करने का भी नोटिस जिला प्रशासन उन्हें थमा चुका है। साथ ही हरिद्वार के डीएम ने उन्हें इस मामले में अपना पक्ष रखने को 15 दिन भी दिए हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/30HFqYV
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें