शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

पूर्व सीएम हरीश रावत ने गैरसैंण में 118 लोगों के साथ दी गिरफ्तारी

देहरादूनउत्तराखंड के में जमीन की खरीद-फरोख्त की इजाजत देने के त्रिवेंद्र कैबिनेट के फैसले और गैरसैंण राजधानी संघर्ष समिति के 35 आंदोलनकारियों को जेल भेजे जाने के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को 118 लोगों के साथ गिरफ्तारी दी। गिरफ्तारी देने वालों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री और विधायक भी शामिल रहे। हालांकि, देर शाम एसडीएम ने सभी को रिहा कर दिया। एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे मांग पत्र में कांग्रेस नेताओं ने गैरसैंण को जिला घोषित करने समेत विभिन्न मांगें रखीं। गिरफ्तारी से पहले दोपहर में पूर्व सीएम हरीश रावत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गैरसैंण रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में पहुंचे। यहां हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि बिना त्याग और संघर्ष के कोई लड़ाई जीती नहीं जा सकती है। कार्यकर्ताओं से आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहने की अपील करते हुए हरीश रावत ने कहा कि 20 अगस्त से अनिश्चितकालीन प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू होगा। सरकार को गैरसैंण राजधानी की पांच दशक पुरानी मांग पूरी करनी पड़ेगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2jAdmXH

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें