शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

18 साल के युवक की हिरासत में मौत, उत्तराखंड के 5 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस

उधमसिंह नगर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में पुलिस हिरासत में हुई 18 वर्षीय एक युवक की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस केस में चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य के डीजीपी को एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में डीजीपी को कहा गया है कि इस मामले की जांच एक पैनल से कराई जाए और छह हफ्ते के भीतर आयोग को पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाए। इस बीच जिला मैजिस्ट्रेट नीरज खैरवाल ने शुक्रवार को इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। खटीमा के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट हर्ष यादव हिरासत में हुई युवक की मौत मामले की जांच करेंगे। गुरुवार को सितारगंज औद्योगिक इलाके में स्थित पुलिस चौकी के तालाब में बारहवीं कक्षा के छात्र धीरज सिंह राणा का शव मिला था। वह सिसौना गांव का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार धीरज सिंह बुधवार को एक चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। पुलिस का कहना है कि यहां पूछताछ के बाद उसने अपनी शर्ट से लॉकअप में सलाखों से खुद को लटका लिया था। हालांकि पीड़ित परिवार ने पुलिस का यह दावा खारिज किया था। परिवारवालों ने आरोप लगाया था कि धीरज को हिरासत में प्रताड़ित किया गया और उसके बाद उसकी हत्या की गई। चाचा जितेंद्र राणा ने आरोप लगाया कि धीरज के शरीर में कई आंतरिक चोटें मिली हैं। शुक्रवार को सैकड़ों लोग सितारगंज-हल्द्वानी रोड पर उतर आए। लोगों ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की। हालांकि पुलिसवालों पर हत्या की एफआईआर दर्ज होने के बाद ही लोगों ने जाम खोला। धीरज के भाई शिवम राणा ने आरोप लगाया कि धीरज ने फांसी नहीं लगाई क्योंकि जब वह मौके पर पहुंचे तो उसका शव जमीन पर पड़ा था। उसे अस्पताल भी नहीं ले जाया गया था। पुलिसवाले पंचनामा करके धीरज का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रहे थे। कोई विडियोग्रफी भी नहीं कराई गई। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर पंकज महर, कॉन्स्टेबल कमल पाल, विनोद जोशी, पूरन राम आर्य और महेंद्र डांगवाल के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस खबर को


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2jFapVH

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें