![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70197956/photo-70197956.jpg)
देहरादून बद्रीनाथ मार्ग में भारी बारिश के चलते लामबगड़ में सड़क पर मलबा आने से हाईवे अवरुद्ध हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों को बद्रीनाथ, पांडुकेश्वर, गोविंदघाट और जोशीमठ में यात्रा पड़ावों में रोका गया है। सड़क बंद होने के चलते बद्रीनाथ में 1200 यात्री रुके हुए हैं। दूसरी तरफ केदारनाथ पैदल मार्ग पर तीर्थयात्रियों की आवाजाही एसडीआरएफ और पुलिस की मदद से शुक्रवार दोपहर को सुचारु रूप से चालू कर दी गई । हालांकि, इस रूट पर तीर्थयात्रियों की संख्या कम रही। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए भीमबली और लिनचोली के मध्य स्लाइडिंग जोन के निकट एसडीआरएफ और पुलिस का कैंप लगा दिया गया है। ड्रोन के साथ ही एक प्रशिक्षित कर्मचारी भी इस दल के साथ तैनात किया गया है। की वजह से पैदल मार्ग संकरा हुआ यह दल चौबीसों घंटे भूस्खलन के संभावित खतरों पर निगाह बनाए रखेगा। भूस्खलन की वजह से यहां पर पैदल मार्ग की चौड़ाई साढ़े तीन मीटर से घटकर अब एक मीटर रह गई है। पहाड़ी से गिरे मलबे से यह बाकी का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां पर पैदल रास्ते के ठीक नीचे करीब दो सौ मीटर गहरी खाई है। गुरूवार को हुआ था भूस्खलन इस रास्ते पर यात्रा शुरू करने से पहले गुरूवार को केदारनाथ से लौटते वक्त विभिन्न पड़ावों पर रोके गए तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित गौरीकुंड पहुंचाया गया। केदारनाथ पैदल ट्रैक पर भीमबली और लिनचोली के बीच गुरूवार को दोपहर के वक्त पहाड़ी से पत्थर गिरने के साथ ही भूस्खलन हुआ था। जिसकी जद में एक घोड़ा संचालक और 16 तीर्थयात्री आए थे। घोड़े और उसके संचालक की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि 16 तीर्थयात्री घायल हो गए थे। इनमें गंभीर रूप से घायल दो तीर्थयात्रियों में से एक ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। मृतक तीर्थयात्री की शिनाख्त 59 वर्षीय ज्ञानचंद के रूप में हुई है। मृतक कहां का रहने वाला था, यह पता अभी नहीं चल पाया है। गंभीर रूप से घायल दूसरे तीर्थयात्री चमोली निवासी शुभम नेगी को देर शाम गौरीकुंड से गुप्तकाशी के सरकारी अस्पताल लाया गया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2LkC4aA
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें