सोमवार, 15 जुलाई 2019

उत्तराखंड की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

देहरादून,15 जुलाई (भाषा) गैरसैंण में जमीनों की खरीद फरोख्त पर लगी रोक हटाने, जिला विकास प्राधिकरणों का गठन करने सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को उत्तराखंड सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। यहां कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में एकत्र होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता एक रैली के रूप में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में गांधी पार्क पहुंचे और धरना दिया। धरने में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश सहित कई विधायकों ने भी हिस्सा लिया। धरने के बाद कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिंह ने आरोप लगाया कि यह सरकार जनविरोधी कार्य कर रही है और इसलिए कांग्रेस को आज सडकों पर उतरना पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘अपने पौने तीन साल के कार्यकाल के दौरान यह सरकार लगातार जन विरोधी निर्णय लेती जा रही है। पंचायती राज कानून में जिस तरह का अव्यावहारिक संशोधन किया है, पूरे प्रदेश को प्राधिकरणों के अंदर जकड़ दिया है और गैरसैंण में जमीनों की खरीद फरोख्त पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा लगाई गई रोक हटाई है, उससे पूरे प्रदेश की जनता आक्रोशित है।’’ सिंह ने कहा कि इसके अलावा, लगातार बढ़ती महंगाई, राफेल लडाकू विमानों की डील में घोटाला, प्रदेश की ध्वस्त कानून-व्यवस्था, राज्य की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं, बेलगाम भ्रष्टाचार, बढती बेरोजगारी व गन्ना किसानों के बकाया भुगतान जैसी समस्याओं से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। उत्तराखंड सरकार पर भूमाफिया और शराब माफिया के हाथों खेलने का आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा कि यदि यह सरकार नहीं चेती तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर इससे भी बड़ा आंदोलन छेडे़गी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2XLMkzu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें