मंगलवार, 16 जुलाई 2019

पिकअप वाहन के नदी में गिरने से तीन की मौत

पिथौरागढ, 16 जुलाई (भाषा) यहां मदकोट क्षेत्र के निकट एक पिकअप वाहन के गोरी नदी में गिर जाने से उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पिथौरागढ के अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल ने यहां बताया कि सोमवार देर रात हुई दुर्घटना के समय वाहन भारी बारिश के बीच मुनस्यारी से मदकोट जा रहा था। उन्होंने बताया, ‘‘अंधेरे के अलावा कल रात भारी बारिश के कारण सड़क भी फिसलनभरी हो गयी थी और संभवत: इसी वजह से वाहन सडक से फिसलकर गोरी नदी में गिर गया। दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल भी हो गया।’’ पालीवाल ने बताया कि पिकअप वाहन नदी की तेज धारा में बह गया होगा और अगर मृतकों के शव चट्टान में न अटकते तो उन्हें ढूंढ पाना भी बहुत मुश्किल हो जाता। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रविंद्र रावत, धीरज कुमार और रविंद्र बिष्ट के रूप में हुई है। घायल सूरज पालीवाल को मदकोट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के सीमावर्ती इलाकों में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2kbuQK3

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें