रविवार, 14 जुलाई 2019

उत्तरकाशीः मुख्यमंत्री के खिलाफ पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार

उत्तरकाशी के उत्तरकाशी में एक युवक को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश पोस्ट करना भारी पड़ गया। पुलिस ने इस 26 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पुलिस युवक को कोर्ट के सामने पेश करेगी। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी की पहचान उत्तरकाशी जिले के पुरोला ब्लॉक के डायरिका गांव निवासी राजपाल सिंह के रूप में हुई। राजपाल पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर एक मेसेज पोस्ट किया। इस मेसेज में उसने कथित तौर पर सीएम रावत के कामों की आलोचना की। युवक ने सीएम की आलोचना के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह भी किया। उसने सीएम को एक अक्षम मुख्यमंत्री भी लिखा। युवक की इस पोस्ट को लेकर कुछ स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कहा कि पोस्ट में सीएम के लिए गलत भाषा का प्रयोग किया गया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को रविवार गिरफ्तार कर लिया। पुरोला पुलिस थाना प्रभारी ऋतुराज सिंह रावत ने बताया कि हमें इस मामले में एक शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत केस दर्ज किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि उसे सोमवार को अदालत में पेश करेंगे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2jRgi2p

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें