सोमवार, 1 जुलाई 2019

चमोली: मलारी में कार खाई में गिरी, 5 युवक लापता

गोपेश्वर उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ क्षेत्र में मलारी मोटरमार्ग पर एक कार के एक गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार पांच युवक लापता हो गए हैं। जोशीमठ पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम हुए हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम सोमवार को घटनास्थल के लिए रवाना की गई। काली मंदिर के पास मलारी गांव के नजदीक हुए हादसे के समय पांचों युवक मेहरगांव से क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे। मलारी से सेना और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई है लेकिन दुर्घटनास्थल से खाई तक पहुंचना बहुत ही जोखिम भरा है। दुर्घटना क्षेत्र में संचार सुविधाएं अच्छी न होने से अभी हादसे के बारे में पूरी सूचना नहीं मिल पाई है। कार में सवार सभी युवक आसपास के गांवों के रहने वाले थे। किश्तवाड़ में खाई में गिरी बस, 35 की मौत उधर जम्‍मू-कश्‍मीर के किश्तवाड़ में एक मिनी बस के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 अन्‍य घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह बस केशवान से किश्‍तवाड़ जा रही थी और इसी बीच हादसे का शिकार हो गई। किश्‍तवाड़ के डेप्‍युटी कमिश्‍नर अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि इस भीषण हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो गई है जबकि 17 अन्‍य लोग घायल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्‍थानीय प्रशासन और पुलिस की मदद से घटनास्‍थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। तीन घायल लोगों को हवाई रास्‍ते से जम्‍मू लाया गया है। कुछ अन्‍य घायलों को लाने के लिए हेलिकॉप्‍टर ने उड़ान भरी है। जम्‍मू के आईजीपी ने एमके सिन्‍हा ने बताया कि यह हादसा सोमवार सुबह साढ़े सात बजे हुआ। बस फिसलकर खाई में गिर गई। हादसे में हताहत हुए लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया है। विस्‍तृत विवरण की अभी प्रतीक्षा है। इस बीच पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने किश्‍तवाड़ हादसे पर दुख जताया है और घायलों के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2RMZPIW

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें